सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के पालन के लिए दिलाई शपथ

दतिया। बाल प्रगति शिक्षण संस्थान द्वारा कोरोना वायरस के विश्वव्यापी प्रकोप में राहत कार्य के लिए सेवा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें समुदाय में जागरूकता एवं राहत कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा पिछड़ी एवं आदिवासी जनजाति में घर-घर जाकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन व शोसल डिस्टेंसिंग की शपथ दिलाई। साथ ही संस्था द्वारा इन बस्तियों में बिस्किट एवं अन्य स्वल्पाहार सामग्रियों का भी निशुल्क वितरण किया जा रहा है। संस्थान के स्वयंसेवकों में मुख्य रूप से संस्थान संचालक सुदीप तिवारी, अतुल बुंदेला, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, चंद्रकांत तिवारी एवं पूरणचंद्र शर्मा देश व समाजहित में अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।