कुदारी में गेहूं की नरवाई में लगी आग, 80 बीघा नरवाई जलकर राख

थरेट। थरेट क्षेत्र के ग्राम कुदारी में रविवार दोपहर नरवाई में आग लग जाने से आसपास के करीब 80 बीघा खेतों की नरवाई जलकर राख हो गई। हवा के कारण आग के लपटें इतनी तेजी से खेतों में फैल गई कि उस पर काबू पाना ग्रामीणों के लिए काफी मुश्किल हो गया। आगजनी की सूचना तत्काल संबंधितों को दी गई। इसके बाद मौके पर आई इंदरगढ़ नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12 बजे कुदारी गांव के पप्पू जाट गुठीना वाले के खेत में गेहूं की नरवाई में अचानक आग लग गई। आग का धुआं देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। आग को बुझाने का ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते 80बीघा की नरवाई जलकर राख हो गई। आग खेतों की बढ़ती देख किसान मिथुन पटवा ने फोन पर फायरब्रिगेड व संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही इंदरगढ़ से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका । इस दौरान मौके पर पहुंचे इन्दरगढ तहसीलदार दीपक यादव एवं थरेट थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड ने किसानों से भी ट्यूबबेल चलवाकर आग को बुझवाने का प्रयास किया। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं की पकी फसल को नुकसान हो सकता था। इस आगजनी में किसान रिंकू तिवारी, कोमल कुशवाह, प्रेम कुशवाह, पप्पू जाट, घुल्लन जाट, मुरली कर्ण, रिंकू जाट, कल्लू कडेरे, अशोक कुशवाह, नरेश कुशवाह, मनोज कुशवाह, मस्तराम कुशवाह, महेन्द्र जाट, महेन्द्र सिंह यादव मलौआ आदि के खेतों की नरवाई जलकर राख हो गई। नरवाई जलने से इन किसानों को अपने पशुओं को खिलाने के लिए भूसा की समस्या होगी।