इंदरगढ़ । इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोरोना संदिग्ध नेत्र सहायक अनिल त्रिपाठी के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य केंद्र परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ के कक्षों सहित वार्डों में ताले डाल दिए गए हैं। केवल इमरजेंसी के लिए बीएमओ डॉ.पवार दो नर्सों के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं। कोरोना संदिग्ध कर्मचारी मिलने के बाद ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ ही ओपीडी को बंद कर दिया गया था। वहीं रविवार को अस्पताल बंद होने के कारण गोंदन से दिखाने आया एक बीमार युवक पास ही एक दुकान के सामने लेट गया। जिसे देख आसपास के लोग घबरा गए और कोरोना संदिग्ध मानकर उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने युवक को अस्पताल ले जाकर उसका परीक्षण कराया। डॉ.पंवार ने बुखार और सीने में दर्द की उसे दवा दी।
कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद स्वास्थ्य केंद्र का किया सैनिटाइजेशन