दतिया। रविवार को पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सुबह 9ः00 बजे ग्राम गोरा और पचोखरा पहुंचे। जहां पर उन्होंने बस्तियों में पहुंचकर राहत सामग्री वितरण की। इसके पश्चात पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया राजघाट कॉलोनी अपने निवास पर पहुंचे समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके पश्चात पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया नगर की बस्तियों में पहुंचे और राहत सामग्री वितरण की। इसके पश्चात विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नीवरी, छता, सतारी, पहुंचे जरूरतमंद नागरिकों को राहत सामग्री वितरण कर सैनिटाइजर से सभी उपस्थित बस्ती वालों के हाथ धुलाए। इस दौरान अमित महाजन, अतुल भूरे चौधरी, सत्यम पांडा, नेहा रजक सहित समाजसेवी और युवा मोर्चा कार्यकर्ता साथ में उपस्थित रहे।
केरोना को हराना है तो अपने-अपने घरों में रहना होगा -डॉ नरोत्तम मिश्रा